IPL 2020 : Rohit Sharma reveals his batting position for this season | Oneindia Sports

2020-09-17 311

Just before the match against Chennai Super Kings, Start Batsman and captain of Mumbai Indians has revealed that he will be opening the innings for the team this season. Where as he also said that if the team management has different role for him in time to time he will be also ready for that role.

आईपीएल 2020 की शुरुआत में अब कुछ घंटों का समय बचा है ऐसे में फैंस अब बेसब्री से टूर्नामेंट के शुरू होने का इंतज़ार कर रहे हैं। आईपीएल 2020 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियंस मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से होने जा रहा है। इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान, रोहित शर्मा ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है की वो इस सीजन किस नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे। दरअसल मुंबई इंडियंस के कप्तान ने साफ किया है कि वह आईपीएल सीजन 13 में टीम के लिए पारी की शुरुआत करेंगे।

#IPL2020 #RohitSharma #IPL13

Videos similaires